रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
पुराने कूप को नया दिखाकर की गई राशि की निकासी : जिप सदस्य प्रदीप मंडल
डुमरी:प्रखंड में इनदिनों मनरेगा सिचाई कूप निर्माण में
गड़बड़झाला का मामला प्रकाश में आ रहा है।इसको लेकर जिप भाग संख्या 29 के जिप सदस्य प्रदीप मंडल हमेशा मुखर रहे हैं लेकिन उसके बावजूद पुराने कूप को ही जैसे जैसे मरम्मती कर उसे नया कूप बना बताकर राशि की निकासी कर लिया गया।जबकि क्षेत्र के जिप सदस्य प्रदीप मंडल की माने तो उन्होंने मामले को प्रखंड से लेकर जिला तक के अधिकारियों के संज्ञान में ला चुके हैं लेकिन कार्रवाई की बात छोड़िये उल्टे वैसे गड़बड़झाल वाले कूप निर्माण का राशि पेमेंट कर दिया गया।जिप सदस्य प्रदीप मंडल ने अपने जिप क्षेत्र के पंचायत जरीडीह के राजाभिट्ठा गांव में बिरसा संवर्धन के तहत हुए सिंचाई कूप निर्माण में गड़बड़ी होने का मामला उजागर किया है और पुराने कूप को ही मरम्मती कर उसे नया दिखाकर राशि की निकासी करने की बात कही है।उन्होंने उदाहरण स्वरूप बताया कि मेरे जिप क्षेत्र के जरीडीह पंचायत के राजाभिट्ठा में

बिरसा सम्वर्द्धन के तहत इशर मांझी के जमीन में सिंचाई कुप निर्माण,थुडका मांझी के जमीन में सिंचाई कुप निर्माण,मंगर साव के जमीन में सिंचाई कुप निर्माण,बिसु मांझी के जमीन में सिंचाई कुप निर्माण, पेड़ों मांझी के जमीन में सिंचाई कुप निर्माण,काली राम मांझी के जमीन में सिंचाई कुप निर्माण में भारी लीपापोती की गयी है क्योंकि सभी लाभुकों के पुराने कुप की जैसे-तैसे मरम्मती कर उसे नया कुप निर्माण दिखाकर राशि की निकासी भी कर लिया गया जबकि मेरे द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में भी
लाया गया था साथ ही जिप एवं पंसस की बैठकों में
भी उठाया गया था।बताया गया कि योजना में लीपा पोती की यह एक छोटी सी बानगी है,प्रखंड के अन्य
कई पंचायतों में ऐसे ही काम कर राशि का दुरूपयोग किया गया है लेकिन वह इसके विरूद्ध हमेशा मुखर रहे हैं और आगे भी रहेंगे।















Leave a Reply