- संवाददाता-हेमन्त नागझिरिया
बड़वानी /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन में आयोग द्वारा संचार प्रतिनिधियों को दी गई डाक मतपत्र सुविधा का प्रशिक्षण उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोहन कनाश के द्वारा दिया गया। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के सभागृह में गुरूवार को आयोजित प्रशिक्षण के दौरान संचार प्रतिनिधियों को डाक मतपत्र के प्रावधान बताते हुए फार्म 12डी का भी वितरण किया गया। संचार प्रतिनिधियों को प्रारूप-12 डी में मतदाता होने सम्बंधी जानकारी देते हुए सुविधा का लाभ लेने या नही लेने की सहमति देने वाले प्रारूप को भरने तथा पोस्टल बैलेट का सुविधा केंद्रों में लाभ लेने का प्रशिक्षण भी दिया।
प्रशिक्षण के दौरान सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग शक्तिसिंग चौहान ने बताया कि इस बार लोकसभा निर्वाचन 2024 में संचार प्रतिनिधियों की सेवाओं को आवश्यक सर्विस मानते हुए आयोग द्वारा प्रथम बार डाक मतपत्र की सुविधा दी गई है। निर्वाचन आयोग ने लोकतंत्र में शत प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस निर्णय के अनुसार मतदान के दिन ऐसे पत्रकार जो रिपोर्टिंग कार्याे में संलग्न होने के कारण अपने मताधिकार का उपयोग नही कर पाते है। इसलिये उन्हें स्वास्थ्य विभाग, फायर व अग्निशमन तथा बिजली विभाग की तरह आवश्यक सेवा मानते हुए डाक मतपत्र की सुविधा दी गई है। इस सुविधा का लाभ सिर्फ वो संचार प्रतिनिधि ले पाएंगे जिन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत पत्र जारी किया जायेगा।

बड़वानी-संचार कर्मियों को दिया गया डाक मतपत्र का प्रशिक्षण

















Leave a Reply