Advertisement

बिजनौर-शेरबाज़ पठान की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कार्यालय पर लोकसभा चुनाव को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया

http://satyarath.com/

शेरबाज़ पठान की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कार्यालय पर लोकसभा चुनाव को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया

जिला बिजनौर से तहसील प्रभारी इश्तियाक अली

बिजनौर- जिला कांग्रेस कार्यालय बिजनोर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डाक्टर रमेश तोमर जी की अध्यक्षता एव कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री शेरबाज पठान जी के संचालन के एक बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि अखिल भारतिय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी उत्तर प्रदेश पूर्व सांसद माननिय अविनाश पाण्डे जी एव राष्ट्रीय सचिव/प्रभारी प०उ०प्रदेश माननिय प्रदीप नरवाल जी के जिला कार्यालय पर पहुँचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया। माननिय अविनाश पांडे जी ने समीक्षा के दौरान संगठन को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता अपने आपको राहुल गांधी मानते हुए बूथ लेवल पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जीतने का काम करें क्योंकि आज देश को राहुल गांधी जी की जरूरत है वर्णदेश बर्बादी के कगार पर होगा देश का संविधान खतरे में है कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को चाहे कोई भी लड़ाई लड़नी पड़े देश के संविधान व देश का लोकतंत्र की रक्षा करनी है। ओर कहा कि यह 2024 का चुनाव एक अहम चुनाव है इसकी लड़ाई लड़ने में कोईभी चूक नही होनी चाहिए।अगर जर्सी भी चूक या लापरवाही हमने कर दी तो समझो फिरसे झूट ओर गरीब मज़दूरों का शोषण करने वाली सरकार फिरसे सत्ता में आ जायेगी।ऐसी सरकार को रोकने के लिए हम कांग्रेस जनो ओर इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों को एक जुट होकर पूरी मजबूती के साथ लड़ाई लड़नी होगी।
इस अवसर पर सर्व श्री शेरबाज पठान जिला अध्यक्ष,सुधीर पराशर,मुनीश त्यागी जिला उपाध्यक्ष,नज़ाक़त अल्वी जिला महासचिव,मीनु गोयल,हुमायूँ बेग,ओमवती देवी,मीनाक्षी सिंह,कमलेश भुईयार,हैन रीता सिंह,पूर्व विधायक इकराम कुरैशी,आर.के.सिंह जी,हाजी अफ़ज़ल कुरैशी, मो०सलीम एड०,विक्रम सिंह एड०,प्रदेश सचिव मुदशीर जमा खां,सरफराज मलिक,रिफाकत चौधरी,मो० अकबर अहमद,सैयद जाहांगीर जैदी,अनिल कुमार,अहसन जमील,वसीम अकरम,मुस्तकीम राईन,अरमान सैफी, मैराज सिद्दीकी,मो०निज़ामुद्दीन, असलम चोधरी,हरि सिंह सागर,मो०ईशारत,नूरअहमद,नरपाल सिंह,हर्षवर्धन सिंह राणा,नज़ाक़त चौधरी,विशाल वशिष्ठ प्रदेश सच्ची/जिला प्रभारी,चितवन शर्मा,दयावती कश्यप,जावेद अंसारी,शक्ति राय,मो०रफत,अब्दुल समद आज़ाद,मुनेश तंवर,अनिल त्यागी,मो०नोशाद,काज़ी आतिफ,मो०सद्दाम,रहनुमा अंसारी,आरिफ मिकरानी,खुर्शीद कुरैशी,अभिनव अग्रवाल,ठाकुर आदित्य सिंह,शाक़िर अब्बासी,शेख अंजार,बाला सैनी, अनिल देव त्यागी सेवादल पश्चिमी जोन अध्यक्ष,नासिर अंसारी,सुरेश सैनी,शजर तैयब,मो०निवेद फरीदी,मो०कैफ,अलीम सुएब,जरीफ अहमद,अयान जावेद,दलीप कुमार,इकबाल अहमद,एड०जेद बेग,हुकम सिंह,त्रिलोक चन्द शर्मा, हिमांशु देवरा,सुधीर कुमार एड०,एड०फहीम अहमद,हाजी वसिउररहमान,राजेन्द्र सिंह,चौहान,डा०अथर जुनैद चंदन,जुल्फकार कुरेशी,कुताबुद्दीन,मो०सेफ मंसूरी,मो०हमजा,जसराम सिंह,लोकेन्द्र चौहान,युवा जिला अध्यक्ष गौतम सिसोदिया,इसरार,फहीम अहमद अंसारी,नईम मंसूरी,फुरकान अंसारी,अफ़ज़ल अंसारी,फारूक अंसारी,राजपाल सिंह भुईयार, बलवंत सिंह,बलजीत सिंह भुईयार, सुरेश कुमार,शेर सिंह,नरपाल सिंह भुईयार, धनीराम सिंह भुईयार, निशा भुईयार, गौरव भारद्वाज आदि।
माननीय प्रभारी जी के साथ आये वरिष्ठ नेता गण प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी रिजवान कुरैशी, प्रदेश उपाध्यक्ष विदित चोधरी,दिनेश अवाना,प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी,युवा प०जॉन के अध्यक्ष पारस शुक्ला आदि नेता मौजूद रहे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!