संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
रामनवमी के अवसर पर संस्कार भारती द्वारा ‘श्रीराम अयोध्यापती’ कि मिरज मे पेशकश
श्रीरामनवमी का त्यौहार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाया जाता है जो अप्रैल-मई में आता है। हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार इस दिन मर्यादा-पुरूषोत्तम भगवान श्री राम जी का जन्म हुआ था। इसी पावन पर्व पर मिरज मे संस्कार भारती द्वारा एक विशेष संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । श्री राम जी के चरित्र पर आधारित ‘श्री राम अयोध्यापती’ नाम के इस कार्यक्रम मे भक्ती पर गीतो का आनंद दर्शक ले सकेंगे । इस कार्यक्रम मे प्रमुख अतिथी है डॉ अजितसिंग चड्ढा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये ओंकार शिखरे जो कि इस कार्यक्रम के प्रमुख है । श्रीधर देसाई जो कि इस कार्यक्रम के सचिव है । संस्कार भारती के मिरज प्रांत कि अध्यक्षा श्रीमती राजश्री शिखरे जी । सत्यार्थ न्युज के संवाददाता ने अध्यक्षा श्रीमती राजश्री शिखरे जी से बात कि तो उन्होने बताया कि प्रभू श्रीराम जी के जन्म उत्सव के दिन पिछले कई सालो से हम इस कार्यक्रम का आयोजन करते आये है । संस्कार भारती एक ऐसी संस्था है जो हर एक के मन मे बसी है । अच्छे संस्कार हम आने वाली हमारे पिढी को दे रहे है । और इसी प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से हमारा भारत वर्ष आज दुनिया मे तेजी से आगे बढ रहा है । आज संस्कार भारती एक परिवार कि तरह हर ऐसी कार्यक्रम कि आयोजन मे लगे रहतें है । आने वाले रविवार दिन मिरज के बालगंधर्व रंगमंच पर यह कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है जो कि बिलकुल मुफत है । शाम ६ से ८.३० बजे तक यह कार्यक्रम होगा ।