चुनाव डियूटी में लगे कर्मचारियों को सुविधा देने की मांग, सौंपा ज्ञापन
बस्ती उत्तर प्रदेश से शिवेश शुक्ला की रिपोर्ट
बस्ती । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के एक प्रतिनिधि मण्डल ने शुक्रवार को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राम अधार पाल के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव कार्य में लगाये जाने वाले कर्मचारियोें के समस्याओं के निस्तारण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
सौंपे ज्ञापन में मण्डी समिति से मतदान टोली के प्रस्थान के समय कर्मचारियों के मोटर साईकिलों की सुरक्षा हेतु स्टैण्ड बनाये जाने, निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों को उनके मानदेय का भुगतान नकद कराये जाने, मतदान में महिला कर्मियों की भी डियूटी लगायी जा रही है ऐसी स्थिति में वाहन के रूप में ट्रकों के स्थान पर बस की व्यवस्था करने, मतदान के बाद मण्डी समिति में ई.वी.एम. जमा करने के बाद मतदान कर्मियों को जनपद, तहसील एवं ब्लाक मुख्यालयों पर भेजने हेतु वाहन की व्यवस्था कराये जाने, प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित, अनुपस्थित की सूचना बनाने वाले, ई.वी.एम. को लाने, ले जाने, एफ.एल.सी. कराने वाले, स्टेशनरी किट तैयार व वितरण कार्य में लगे कर्मचारियोें, उड़दस्ता, आरक्षित कर्मियों आदि कार्य में लगे कर्मचारियोें को मानदेय भुगतान कराये जाने, कैंसर, किडनी, किसी दुर्घटनाग्रस्त अस्थायी रूप से विकलांग कर्मचारियों, पांच माह से अधिक गर्भवती महिलाओं एवं सरकारी सेवा में पति पत्नी में से किसी एक को अवमुक्त रखे जाने, मतदान तिथि को पड़ने वाले वैवाहिक कार्यक्रम के लिये सम्बंधित कर्मचारियों को चुनाव डियूटी से मुक्त किये जाने, कर्मचारियोें के मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने, सुरक्षा, चिकित्सा व्यवस्था दिलाने, ई.वी.एम. मशीन जमा कराने वाले एवं मतगणना कार्य में लगे कार्मिकों को नाश्ता, लंच की व्यवस्था देने, मतदान के दिन मतदान स्थल पर टोली के भोजन की व्यवस्था हेतु कर्मियों के निजी व्यय पर परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोईयों से भोजन बनाने का दिशा निर्देश दिये जाने, प्रशिक्षण एवं मतदान स्थल पर पेयजल, शौचालय, बिजली उपलब्ध कराये जाने आदि की मांग शामिल है।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मण्डल में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री तौलू प्रसाद, कोषागार कर्मचारी संघ अध्यक्ष अखिलेश पाठक, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ महामंत्री फैजान अहमद, विकास भवन कर्मचारी संघ के महामंत्री ओम प्रकाश आदि शामिल रहे।