Advertisement

बागपत-किसान की हत्या कर शव फेंका, आरोपित गिरफ्तार

किसान की हत्या कर शव फेंका, आरोपित गिरफ्तार

 

बडौत: मलकपुर गांव में 65 वर्षीय किसान की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया। गुरुवार की सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या का आरोप मृतक के एक रिश्तेदार पर लगा है। आरोपित ने पूछताछ में अपना गुनाह स्वीकार किया है।
मलकपुर गांव के रहने वाले यशपाल पुत्र राम सिंह बुधवार की शाम साढे चार बजे गली में अपने रिश्तेदार के साथ ताश खेल रहे थे। उसके बाद दोनों गांव के ही छपरौली-बडौत मार्ग स्थित एक रेस्टोरेंट पर पहुंचे। देर रात तक यशपाल और रिश्तेदार घर नहीं लौटे। गुरुवार की सुबह एक जई के खेत में यशपाल का अर्द्धनग्न अवस्था में शव मिला। यशपाल के मुंह में कपडा ठूंसा था। सीओ सविरत्न गौतम, इंस्पेक्टर संजय कुमार शर्मा और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में किसान के बेटे नितिन ने तहरीर दी है। एएपी एनपी सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। यशपाल के बडे भाई जगपाल का साला अनंगपाल दाहा गांव का रहने वाला है, वह मलकपुर गांव में आया हुआ था और शाम के समय दोनों शराब पी। उसके बाद दोनों में झगडा हो गया। आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है।

बागपत सत्यार्थ न्यूज संवाददाता अभिषेक शर्मा

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!