बिनौली सीएचसी में चिकित्सक गायब मिला, वेतन रोका
बागपत। सीएमओ को बिनौली सीएचसी से चिकित्सक बिना किसी सूचना के गायब मिला तो जौहड़ी में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर रेफर रजिस्टर समेत अन्य कागज अधूरे मिले। इसके अलावा सेंटर से मरीज भी कम रेफर किए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने चिकित्सक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा और सीएचओ को कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश दिए।
सीएमओ डॉ. महावीर सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बिनौली सीएचसी पर तैनात चिकित्सक अभिनव मेहरा दो दिन से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। उनका वेतन रोककर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जौहड़ी के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सीएचओ मौजूद मिलीं, मगर रजिस्टर पूरे नहीं मिले। सीएचओ ने पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज की हुई थी, मगर रजिस्टर में दर्ज नहीं की थी। इसके अलावा सेंटर से मरीज कम रेफर किए गए थे, जिस पर सीएचसीओ को कार्यप्रणाली में सुधार करने और सभी रजिस्टर समय से पूरे करने के निर्देश दिए गए।
बागपत सत्यार्थ न्यूज संवाददाता अभिषेक शर्मा