लोकेशन कुरवाई (मध्य प्रदेश)
रिपोर्टर मचल सिंह सत्यार्थ न्यूज़
मो.7725863897
शुष्क दिवस घोषित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत शुष्क दिवस घोषित करने का आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में उल्लेख है कि 5 मई 2024। रविवार की छह बजे से मतदान तिथि 7 मई मंगलवार को मतदान समाप्ति तक तथा मतगणना तिथि 4 जून मंगलवार को संपूर्ण दिवस के लिए संपूर्ण जिले की परिसीमा में स्थित एवं संचालित समस्त कंपोजिट मदिरा दुकान, वाइन शाॅप, भांग एवं भांग घोटा दुकानों से परिवहन, क्रय-विक्रय तथा जिले में स्थित देसी मदिरा भण्डागार विदिशा, बासौदा एवं सिरोंज से मदिरा का आयात, निर्यात, परिवहन एवं प्रदाय पूर्णतरू प्रतिबंध रहेगा।