जिला खरगोन् के बड़वाह मे दिनांक 11/04/2024 को अंबेडकर जन्मोत्सव समिति ने शिक्षा के अग्रदूत सत्यशोधक समाज के संस्थापक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती बड़ी धूमधाम से बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल बस स्टैंड बड़वाह में मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित शिक्षक महोदय श्री राजेश खोड़े जी ने महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर प्रकाश डाला और फुले जी के बताए शिक्षा के मार्ग पर चलने का आव्हान किया। शिक्षक महोदय श्री सुनील भालेकर ने भी महात्मा ज्योतिबा फुले के अपने बारे मे अपने विचार रखे। अंबेडकर जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष श्री बिहारी सितोल जी ने भी बाबा साहब अम्बेडकर जी कि जयंती धूम धाम से मनाने का आव्हान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सतयशोधक समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री राहुल सावले नंदकिशोर कोचले, रितेश कस्तूरे, संतोष सिटोले,राजेश गांगले, महेश रनसौरे । कार्यक्रम का संचालन श्री सेवक राम करोले ने किया व आभार अनिल सिटोले ने व्यक्त किया।
जिला खरगोन से जिला रिपोर्टर न्यूज़ एडिटर आशाराम कुंडले