Advertisement

बिजनौर-* स्योहारा ईदगाह और मस्जिदों में अमन-चैन और सभी के लिए दुआओं के साथ अदा की गई ईद-उल-फितर की नमाज़ *

http://satyarath.com/

* स्योहारा ईदगाह और मस्जिदों में अमन-चैन और सभी के लिए दुआओं के साथ अदा की गई ईद-उल-फितर की नमाज़ *

* हज़ारों की संख्या मे ईद की नमाज़ पढ़ने
ईदगाह पहुंचे लोग। पुलिस प्रशासन रहा चाक चौबंद। * ड्रोन भी निगरानी करते देखा गया,*

जिला बिजनौर से तहसील प्रभारी इश्तियाक अली

स्योहारा की ईदगाह और मस्जिदों में ईद-उल-फितर की नमाज़ अदा की गई। ईदगाह और मस्जिदों में असंख्य मुसलमानों ने नमाज़ अदा की। ईदगाह में शहर इमाम मौलाना कामिल अंसारी ने नमाज़ अदा कराई। उन्होंने दुआओं में मुसलमानों और देश दुनिया की भलाई मांगी। इस बार ईदगाह पूरी तरह से रंग रोगन से चमक रही थी इसके लिए मौजूदा चेयरमैन फ़ैसल वारसी का शुक्रिया किया गया और दुआएं दी गईं। विभिन्न संगठनों के शिविर,बैनर,यहां लगाए गए। पानी और शरबत से भी खिदमत की गई। नगीना लोकसभा से प्रत्याशी चन्द्रशेखर आज़ाद की तरफ़ से वोटरों को एक पैगाम वाला पम्पलेट बांटा गया।
ईदगाह में बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज़ अदा की। मुसलमानों के बड़ी तादाद में ईदगाह पहुंचने के कारण ईदगाह का पूरा कंपाउंड भरा हुआ रहा। मुसलमानों ने नमाज़ अदा करने से पहले और बाद में अपना फितरा, ज़कात, इमदाद ग़रीबों और मांगने वालों में बांटा। लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। पुलिस प्रशासन,नगर पालिका अध्यक्ष फैसल वारसी और पालिका कर्मचारी, अनेक वरिष्ठ पत्रकार और शहर के गणमान्य नागरिक यहां मौजूद रहे। इन्होंने लोगों को और लोगों ने इन्हें ईद की मुबारकबाद दी।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!