शहडोल जिले गोहपारु के द्वारा रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर को किए जप्त अपराध पंजीबद्ध कर खनिज अधिनियम की कार्यवाही की गाई
शहडोल से ब्यूरो चीफ राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट
शहडोल थाना गोहपारु क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 11,4,24, को करमा भ्रमण के दौरान मुखबीर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की टेटकी के तरफ रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है सूचना पर गोहपारू उक्त स्थान पर जाकर देखा तो एक ट्रैक्टर मय रेत लोड आते दिखा ट्रैक्टर को घेराबंदी कर रोका गया एवं पूछताछ करने पर ट्रैक्टर पर सवार चालक ने अपना नाम पंकज कोल पिता लल्ला कोल एवं अरमान खान दोनों निवासी खनौधी का होना बताया पुलिस द्वारा ट्रैक्टर पर लोड रेत से संबंधित वैद कागजात मांगने पर चालक ने कोई भी वैद दस्तावेज होना नहीं बताया गया जिस पर गोहपारू पुलिस द्वारा उक्त वाहन को मैं रेत लोड कर जप्त कर आरोपी पंकज कोल पिता लल्ला कोल एवं अरमान खान एवं वाहन मलिक के विरुद्ध भादवि एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री विनय सिंह गाहरवार के निर्देशन पर सहायक उप निरीक्षक विद्यासागर की सराहनीय भूमिका रही