खरगोन जिले की सनावद तहसील के उप तहसील बेड़िया मे आज गणगौर पर्व् पर भीषण हादसा हुआ तेज रफ़्तार कार फोर ने स्कूटी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी उस टक्कर से स्कूटी पर सवार दो आनाजन लोग बुरी तरह से घायल हो गये बेड़िया के स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को सिविल हॉस्पिटल बेड़िया रेफर किया गया और स्कूटी का बहुत नुक्सान हुआ है और फोर विहिलर कार का ज्यादा नुकसान हुआ है घटना को देखने के लिए थोड़ी से दर मे बहुत सारी भिड़ लगभग् हजारों लोग इकठे हो गये थे
जिला खरगोन से जिला रिपोर्टर आशाराम कुंडले