न्यूज़ रिपोटर रमाकांत झंवर
जनपद श्री डुंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ 11 अप्रैल 2024
आज
अंचल में घर-घर महिलाओं ने गणगौर पूजन कर अपने परिवार की खुशहाली की कामना करते हुए माता से सुख समृद्धि के साथ अगले बरस आने की प्रार्थनाएं की
बहू बेटियों ने बुधवार को सिंजारे की मेंहदी रचाई और चुनड़ी व गहने पहन कर माता का पूजन किया। घरों में ढोकले बनाकर माता को भोग लगाया गया। कहीं कहीं युवतियों ने ईसरजी की बारात निकाल कर उल्लास के साथ आयोजन किया। गणगौर पूजन के अंतिम दिन महिलाओं व युवतियों ने फुलड़े लाकर पूजन किया। बुधवार की संध्या मातुश्री भवन से रानी बाजार होकर पार्षद पवन कुमार उपाध्याय के घर तक गौर माता की बनौरी निकाली गई। बनौरी में डीजे के साथ वार्ड 34 की युवतियां, बालिकाएं व महिलाएं नाचते गाते अपनी अपनी गणगौर के साथ शामिल हुई। बनौरी निकालने में विमल चुरा, पवन कुमार व्यास, संदीप उपाध्याय, इंद्रचंद उपाध्याय, दीपक व्यास, जीत व आलोक ने व्यवस्थाएं संभाली। बता देवें आज शाम सवा चार बजे हनुमान क्लब से गणगौर की शाही सवारी निकाली जाएगी। ऊंट घोड़ो के साथ गाजे बाजे से गणगौर रवाना होगी व मुख्य बाजार में जगह जगह पुष्पवर्षा से सवारी का स्वागत किया जाएगा। शाही सवारी नेहरू पार्क में पूर्ण होगी तथा पार्क में यात्रा में शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए निःशुल्क हाईटी का प्रबंध भी मेला समिति की ओर से किया जा रहा है। समिति सदस्यों की देखरेख में आयोजन की तैयारियों संबंधी कार्य उत्साह के साथ किए जा रहें है। बता देवें आज इसी पार्क में गणगौर सजाओ प्रतियोगिता के साथ गणगोर के फेरों का आयोजन किया जाएगा। भव्य
समारोह के आयोजन का satyarth फेसबुक पेज पर लाइव किया जाएगा।