रिपोर्टर-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
आशीष जायसवाल टींकू बने रामनवमी झांकी समिति के अध्यक्ष
डुमरी:श्री श्री रामनवमी झांकी समिति जामतारा से जुड़े सदस्यों की एक बैठक बुधवार की रात्रि वनांचल चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई
जिसमें उपस्थित सदस्यों ने पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के अवसर पर आकर्षक सजावट के साथ मनमोहक झांकी निकालने का निर्णय लिया
गया।इस दौरान झांकी समिति का गठन किया गया
जिसमें आशीष जायसवाल टींकू को अध्यक्ष प्रेम शर्मा व मिथुन जायसवाल को सचिव अजय शर्मा व शुभम यादव को कोषाध्यक्ष तथा सोनू पांडेय को उपसचिव बनाया गया जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रुप में
अर्जुन मंडल,मोनू राणा,राहुल राणा,चंदन शर्मा,जीतू शर्मा,सत्यम कुमार,मनीष पांडेय,रोशन जायसवाल, विनीत जायसवाल,दीपक यादव,विजय शर्मा,प्रदीप पांडेय,राजु यादव,सुरज मंडल,पप्पु मंडल,भीम मंडल,
प्रेम जयसवाल,रोहित शर्मा को शामिल किया गया।