आज गृह ग्राम डूडगांव में भाजपा की रीती नीति से प्रभावित होकर ग्राम भोगावा सिपानी से कांग्रेस कार्यकर्त्ता जितेंद्र जी मंडलोई (सरपंच), सूरजलाल जी टोकरिया, ओमप्रकाश जी पटवारिया (उपसरपंच),नत्थू जी टोकरिया, दुलीचंद जी कुंडले, सुनील जी बिरला, मिश्रीलाल जी मुछाला, छगन जी कुंडले, जितेंद्र जी मुछाला, अजय जी मुछाला, सोनू जी नांदिया, भगवान जी बिरला, पारस जी बिरला, कमलेश जी बिरला, पेमा जी कुंडले, मोहनलाल जी मुछाला, भैय्यालाल जी मुछाला, कड़वा जी बिरला, रामलाल जी फूलड़िया, मांगीलाल जी मुछाला, नारायण जी मंडलोई, रघुराम जी सेन, फत्तू जी बिरला, जगदीश जी कुंडले, भागीरथ जी कुंडले, मानिया जी कुंडले ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
न्यूज़ रिपोर्टर् जिला खरगोन से आशाराम कुंडले