रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
ईद और रामनवमी में शांति व्यवस्था को ले पुलिस प्रशासन ने निकाली फ्लैग मार्च
डुमरी:ईद और रामनवमी में शांति व्यवस्था बहाल रखने को लेकर डुमरी पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के कई गांवों में फ्लैग मार्च निकाला। डुमरी एलआरडीसी जितराय उरांव के नेतृत्व और पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार , थाना प्रभारी प्रिनन नई उपस्थिति में पुलिस बल के साथ निकाला गया फ्लैग मार्च चालमो, गादी चालमो, बरमसिया, सुइयादिह सहित कई गांवों में पहुंच कर लोगों से ईद और रामनवमी शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की और पर्व की बधाई दी। साथ ही इस दौरान लोगो के बीच आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़चढ़ कर मतदान करने के लिये जागरूक किया गया और चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण किया गया।