रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
निमियाघाट वा डुमरी थाना में ईद वा रामनवमी को ले हुई शांति समिति की बैठक
डुमरी:ईद और रामनवमी शांति और सौहार्द वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर बुधवार को डुमरी थाना एवं
निमियांघाट थाना में शान्ति समिति की बैठक की गयी जिसमें संबंधित थाना क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि,शांति समिति के सदस्य,प्रबुद्ध नागरिक व जनप्रतिनिधिगण
शामिल हुए।बैठक में दोनों पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाने के विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया साथ ही लोगों से किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नही देने की अपील की गयी जबकि बताया गया कि पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगी और समाज में वैमनस्य फैलाने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वही सभी अखाड़ा समिति से कहा गया कि वे अपने अखाड़ा का अनुज्ञप्ति एवं वॉलंटियर की सूची थाना को उपलब्ध करा देंगे।वहीं जुलूस अपने निर्धारित रूट में निकालने,डीजे नहीं बजाने एवं आग से जुड़े करतब नहीं दिखाने का निर्देश सभी समिति को दिया गया।
डुमरी थाना में बैठक का संचालन थाना प्रभारी प्रिनन
एवं निमियांघाट थाना में बैठक का संचालन थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने किया।डुमरी थाना की बैठक में भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल प्रमुख उषा देवी ज़िप सदस्य बैजनाथ महतो पुर्व ज़िप सदस्य भोला सिंह आजसू विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी
झामुमो नेता कारी बरकत अली,राजकुमार पाण्डेय मुखिया नुरउद्दीन अंसारी,निर्मल जायसवाल मुखिया खेमलाल महतो,असलम अंसारी,शमशुद्दीन अंसारी, लियाकत अंसारी एसआई रूपेश कुमार,गोपाल कृष्णा पूर्व समिति तिलकचंद महतो,नागेश्वर महतो,जगरनाथ
ठाकुर,निजामुद्दीन अंसारी आदि सहित दोनों समुदाय के दर्जनों लोग उपस्थित हुए।वहीं निमियाघाट थाना में
आयोजित बैठक में जिप सदस्य धनंजय प्रसाद मुखिया अर्जुन महतो मुखिया जागेश्वर यादव,जितेन्द्र
दास,जमाल अंसारी,मुमताज अली,रितलाल मंडल, शौकत अली,जितेंद्र यादव,मुनिलाल महतो,निर्मल महतो,लालमणि साव,अनिल कुमार साव शहाबुद्दीन अंसारी,गौरीशंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे।