कानपुर : अतिक्रमण को लेकर जिम्मेदार कौन नगरपालिका या प्रशासन भोगनीपुर?
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
न्यूज रिपोर्टर विमल गुप्ता,कानपुर { उत्तर प्रदेश}
{ दिनांक 10/04/2024 }
• जनपद कानपुर देहात
• पुखरायां
• आखिर क्यों नहीं हटता हाइटेक कस्बा पुखरायां की मेन सड़क किनारे का अतिक्रमण ।
• जिम्मेदार कौन नगरपालिका या प्रशासन भोगनीपुर?
पुखरायां कानपुर देहात । कानपुर देहात के हाईटेक कस्बों में एक पुखरायां । पुखरायां में आये दिन लगती हैं गाड़ियों की लंबी-लंबी 500 से 1000 मीटर दूर तक की कतारें । जहां एक ओर प्रशासन भोगनीपुर ने कई बार प्रयास किया है कि जाम की स्थिति को समाप्त किया जा सके पर स्थित आज तक बदल नहीं पाई है। क्या ऐसे में भोगनीपुर प्रशासन अब कोई ठोस सख्त कदम उठाएगा या यूं ही इस समस्या को बना रहने दिया जायेगा ।इस समस्या से लोगों का समय बहुत ही ज्यादा समय बर्बाद हो जाता है । जाम में फसकर मौहर देवी से नगरपालिका तक का सफर तय करने में लोगों को 48 मिनट तक का समय भी लग जाता है।इसका जिम्मेदार कौन है प्रशासन या कानपुर देहात पुखरायां के अतिक्रमणकारी दुकानदार क्षेत्रवासियों की समस्याओं का कारण रास्ते में दुकानों के सामने रख दिया गया सामान है । अवैध कब्जे को हटवाकर जाम रहित रास्ता मिल सके इसके लिए बडा़ जुर्माना भी वसूला जा सकता है । जिससे चौड़े रास्ते से नागरिक समय से व आराम से अपने लक्ष्य तक पहुंच सके ।
जाम से एम्बुलेंस के मरीज़ परेशान होते हैं। स्कूली बच्चों को दिक्कत होती है। सरकारी कर्मचारी को समय से आफिस पहुंचने में दिक्कत होती हैं।
जब एक रिक्शा चालक से पूछा गया कि जाम की यह स्थिति कैसे और क्यों बनती है तो चालक महोदय ने बताया कि सड़क पर अवैध कब्जों के कारण , सब दुकानदार रोड पर सामान रख लेते हैं यही के मारे जाम लगता है कब्जा हट जाए तो जाम ना लगी चालक महोदय ऐसा कैमरे के सामने ना आने की शर्त पर प्रश्न का जवाब देने के लिए तैयार हुए थे । यह समस्या है पुखरायां कस्बे के अंदर आने जाने वाले वाहनों से लगने वाले जाम की। दिक्कतें अनेंक समस्या एक पर हल नहीं हो पा रही क्यों? पूछती हैं जनता ।