अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज
गाडरवारा
गाडरवारा,, विगत दिवस श्री क्षेत्र वाल्मिकी धाम अवंतिकापुरी उज्जैन से पधारे परम पूज्य राष्ट्रीय संत बाल योगी श्री उमेश नाथ जी महाराज राज्यसभा सांसद का नगर आगमन हुआ, जिनकी अगवानी में बाल्मिक समाज एवं सनातनीय धर्मावलंबियों ने जोरदार स्वागत किया गया। जे के रिसोर्ट में उनका भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । श्री संत ने अपने प्रवचन के माध्यम से सनातनी परंपराओं का निर्वाहन , समरसता ,आध्यात्मिक ज्ञान, एवं जन चेतना, पर प्रकाश डालते हुए सभी वाल्मीकि समाज एवं सनातन धर्म के अनुयायियों को अपना आत्मीय संदेश दिया। प्रवचनों के उपरांत सभी श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण की। एवं रात्रि विश्राम विवेक घारू के निवास पर किया। संस्कृति कार्यक्रमों में कृष्ण गोपी मंडल ने कृष्ण रास लीला एवं भजनों का सभी श्रद्धालुओं ने आनंद उठाया भजनो की प्रस्तुति अनिकेत नरवारे, व हनी घारू , अभिनव घारू, एवं इशांत घारू ने रूद्र अष्टकम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया, एवं श्रीमती रागिनी घारू ने सामाजिक कुरीतियों पर अपने विचार रखे व अभार व्यक्त किया