रिपोर्टर – अमरेन्द्र कुमार दिनांक – 10/04/24 जनपद – औरैया , स्थान – रावतपुर बिधूना.
• अनियंत्रित ट्रैक्टर और कार के चपेट में आने से 50 साल के व्यक्ति की मौत।।
बिधूना: दिबियापुर रोड रावतपुर के पास तेज रफ्तार से आ रही कार ने ट्रैक्टर को ओवर टेक करते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार राम शंकर पुत्र तिवारी लाल उम्र 50 शाल निवासी ऐरवा कटरा तकिता की मौके पे ही मौत हो गई गोविंद पुत्र छोटे लाल निवासी ऐरवा कटरा तकिता की हालत बहुत गंभीर है. जहां बिधूना से औरैया जा रहें तारीक पे रावत पुर के सामने से आ रही तेज रफ्तार से आ रही कार के चपेट में आने से रामशंकर पुत्र तिवारी लाल रावत पुर के पास एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद गुस्साई भीड़ कार को घेर कर मौके पर जमकर हंगामा किया गया और हादसे के बाद मौके से फरार होने की कोशिश कर रहे कार चालक को भी लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया. हालांकि मौके पर पुलिस के पहुंचने से चालक की जान बच गई.
मृतक व्यक्ति की पहचान रामशंकर थाना ऐरवा कटरा क्षेत्र के तकिता निवासी रामशंकर पुत्र तिवारी लाल के रूप में किया गया है. जिसकी उम्र 50 वर्ष बताया गया है. बताया जा रहा है कि ऐर्वा कटरा से औरैया तारीक पे जा रहे थे तभी बिधूना रावत पुर के कार से टक्कर हो गई . बाइक पर बैठा एक व्यक्ति नीचे गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई. घटना को देखकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और भाग रहे कार चालक को घेर लिया ।
जैसे ही बवाल की सूचना पुलिस को मिली तत्काल मौके पर बिधूना थाना पुलिस के साथ पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया . उसके बाद चालक पर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़क जाम को समाप्त कराया.
Advertisement