रिपोर्टर का नाम – देवेन्द्र पंडियार
जनपद- मंदसौर
आलूबडे ठेले संचालक का पड़ोसी दुकानदार से विवाद, दुकान के बाहर गाड़ी नहीं लगाने देने पर फैंका गरम तेल
नगर निगम की लापरवाही, क्षेत्रीय लोगों ने बोला आलूबंडे की दुकान हटाईं जाए
उज्जैन। तेलीवाड़ा चोराहा स्थित आलू बड़े वाले ने पड़ोसी दुकानदार पर गरमा गरम तेल फेक दिया। जिससे दुकानदार ज़ख्मी हो गया है। क्षेत्रीय दुकानदारों ने बोला आलूबडे का ठेला हटाया जाए। नहीं तो कभी भी बड़ी जनहानि हो सकती है।
दरअसल मुकेश जैन और उसका पुत्र विशाल उर्फ सोनू जैन निवासी काजीपुरा अंकपात मार्ग उज्जैन की तेलीवाड़ा चौराहा पर आलूबडे का ठेला लगता है। जिसका क्षेत्र में आतंक है। रोजाना जैन बंधु द्वारा आमने-सामने के दुकानदारों से पार्किंग आदि को लेकर आये दिन विवाद करते रहते हैं। आज सोमवार को भी जैन पिता पुत्र पड़ोसी दुकानदार गौरव राठौर से पार्किंग को लेकर विवाद करने लगा। फरियादी गोरव को धमकाते हुए कहा कि आज के बाद बोला तो जान से मार दुंगा और मंगे से गौरव राठौर पर गरमा गरम तेल फैंकते हुए उसे घायल कर दिया। जिससे वह बुरी तरह हाथ, मुंह पीठ पर लगने से घायल हो गया। इस बीच क्षेत्रीय लोगों ने बीच बचाव कर घायल को अस्पताल पहुंचाया। क्षेत्र के लोग आलूबंडे वाले जैन बंधु के आतंक से परेशान हैं। क्षेत्र के दुकानदारों ने बताया कि रोज इसी तरह के विवाद सोनू जैन द्वारा किए जाते है। दोपहर में पड़ोसी दुकानदार पर गरमा गरम तेल फेक कर घायल कर दिया। क्षेत्रीय दुकानदारों ने जैन आलूबंडे वाले की नगर निगम व पुलिस थाना पर अनेक बार शिकायत की । जिसकी सुनवाई आज तक नहीं हूई है। जैन बंधु अपना राजनीतिक रसूख का हवाला देते हुए दुकानदार को धमकाते रहते व कहते हैं कि हमारा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है। पुलिस व नगर निगम को चाहिए कि आलूबडे की दुकान पर कार्यावाही कर तत्काल दुकान हटाईं जाए। नहीं तो किसी भी दिन जैन बंधु पिता पुत्र किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। पुलिस ने दोनों पक्षों पर प्रकरण दर्ज किया है।