पीलीभीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के लिए की जनसभा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
रमेश कुमार (पीलीभीत)
पीलीभीत की धरती पर माता यशवंतरी का आशीर्वाद है
आदि गंगा मां गोमती का भी आशीर्वाद है
आज नवरात्रि के पहले दिन आपको यह भी याद दिला रहा हूं कैसे इंडी गठबंधन में शक्ति को खत्म करने में लगी है
आज शक्ति की पूजा हो रही है शक्ति का कांग्रेस ने घोर अपमान किया है
जिस शक्ति के आगे हम शीश झुकाते हैं उस शक्ति को उखाड़ फेंकने की बात कांग्रेस के नेता कर रहे हैं
शक्ति का कोई भी उपासक इस अपमान के लिए इनडी गठबंधन को माफ नहीं करेगा
आपके वोट से मजबूत सरदार बनी सशक्त सरकार बनी निर्णायक सरकार बनी
आपके वोट ने दिखा दिया भारत किसी से कम नहीं है
पीलीभीत में 250 करोड़ की लागत से पुल बनना भी शुरू होने वाला है
जिससे शारदा पार के लोगों को राहत मिलेगी
जो उद्योग यहां बंद पड़ गए थे जो फैक्ट्रियां यहां बंद हो गई थी
उसको भी नई ऊर्जा मिलेगी
पीलीभीत में एक ओर बांसुरी की सुरीली आवाज है तो दूसरी ओर टाइगर की दहाड़