• मतदान न करने वाले मतदाताओं को नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के माध्यम से छात्र छात्राओं ने मतदान के लिए किया प्रेरित
कानपुर देहात । ब्लाक मलासा के प्राथमिक विद्यालय मावर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विद्यालय की ओर से विद्यालय के स्टाफ के दिशा निर्देश में छात्र व छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिससे लोग प्रेरित हो । कुछ मतदाता समय आने पर अपने मत का दान नहीं करते अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते वो मतदान अवश्य करें।
प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा ऐसे लोगों को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया गया। नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनीता वर्मा ,सहायक अध्यापिका दीप्ति स्वर्णकार तथा प्राथमिक विद्यालय मावर की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सपना सोनकर खुशनुमा बेगम विशंभर सिंह व लकी खुशी मुस्कान इकराम नजफा साहिबा आरजू , कामरान अहमद व नाटक देखने के लिए समस्त ग्रामवासी कार्यक्रम में मौजूद रहे।