नवरात्रि के प्रथम दिन मां काली मंदिर में उमड़ी आस्था
रिपोर्टर-शिवेश शुक्ला बस्ती उत्तर प्रदेश
बस्ती । चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन भागवत मार्केट के पीछे रामेश्वरपुरी स्थित मां काली मंदिर में विधि विधान से मां दुर्गा की प्रथम शक्ति मां शैल पुत्री की विधि विधान से पूजा की गई। पुजारी राज प्रकाश ने कलश स्थापना के साथ पूजन कराया।
इस अवसर पर रामशंकर, राहुल, चंदन, गीता, रीता, रिक्की, गिरजेश के साथ ही अनेक श्रद्धालुओं ने मां शैल पुत्री और मंदिर में स्थित अन्य देवी देवताओं का पूजन अर्चन किया। पुजारी राज प्रकाश ने बताया कि मंदिर में स्थित मां काली श्रद्धालु भक्तों की सभी मनोकामनायें पूरा करती है।