वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, सम्मानित हुए छात्र
बस्ती उत्तर प्रदेश से शिवेश शुक्ला की रिपोर्ट
बस्ती। हर्रैया विकासखण्ड के आदर्श कंपोजिट विद्यालय रेवरादास के परिसर में सोमवार को वार्षिकोत्सव एवं आठवीं उत्तीर्ण छात्रों का सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी हरैया बड़कऊ वर्मा, डॉ दीनानाथ पटेल, विनोद वर्मा, डॉ अभय सिंह, एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह, उमेश सिंह और संदीप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित करके किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव शरण की अगुवाई में संजय कुमार, डॉ वंदना सिंह, भागीरथी यादव, राजरतन बौद्ध, अनिल धर दुबे, अनीता वर्मा, सीता चौधरी ने आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। आंचल, अंशिका, गीतांजलि, सृष्टि के द्वारा सरस्वती वंदना, अंशिका, अंकिता, संध्या, खुशी, शशि, सरस्वती के द्वारा स्वागत गीत, सिद्धि, जोया, आराध्या, अनन्या, अर्पित, यश, अंश, दिव्यांश, दीपांकर आदि के द्वारा देशवा के माटी, स्कूलवा में नमवा, देशवा प्यार है, इंटरनेट, मेरी मां के बराबर कोई नहीं, तिरंगे के सम्मान आदि दर्जनों मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आठवीं उत्तीर्ण बच्चों को अतिथियों और विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों की स्थिति में बड़ा बदलाव हुआ है एक समय था जब विद्यालय में जरूरी संसाधन नहीं हुआ करते थे आज स्थिति यह है कि बेहतरीन सांस्कृतिक आयोजन देखने को मिल रहा है। इस तरह का आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में उपयोगी है। कार्यक्रम को शिक्षक नेता सन्तोष कुमार शुक्ल, रामसागर वर्मा, रामप्यारे कनौजिया आदि ने संबोधित किया। संचालन डा. योगेश सिंह ने किया।
इस दौरान सत्यराम वर्मा, विद्यासागर वर्मा, विवेक कान्त पाण्डेय, मानिकराम वर्मा, श्री नारायण मिश्र, देवेन्द्र शुक्ल, अमरचंद वर्मा, चिन्मय राय, अशोक वर्मा, पवन वर्मा, रामपाल शर्मा, अमरजीत यादव, विवेक कुमार, अनंत राम गौतम, हरी सिंह, राजेंद्र प्रसाद, सहदेव प्रसाद, प्रभात वर्मा, काशीराम वर्मा, अर्जुन प्रसाद, विनय वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।