Advertisement

ओरैया : लोकसभा चुनाव की तैयारी, बूथों, मंडल और सेक्टर स्तर की मजबूती पर फोकस।।

www.satyarath.com

•औरैया और दिबियापुर में भाजपा की बैठक

• लोकसभा चुनाव की तैयारी, बूथों, मंडल और सेक्टर स्तर की मजबूती पर फोकस

satyarath.comओरैया,आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा अपनी तैयारी में पूरी ताकत से जुट गई है। हर मंडल, सेक्टर पर वोटर्स से संपर्क के साथ बूथ पर फोकस करने के आह्वान के साथ और अन्य कार्यक्रम, सम्मेलन कराने के लिए भाजपा की सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में औरैया, दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, सेक्टर प्रमुख के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।

www.satayarth.com

बैठक में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव की दृष्टि से कार्य क्षेत्र में लगने की योजना बनाई गई। दिबियापुर विधानसभा की बैठक का प्रारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, दिबियापुर विधानसभा प्रभारी महेन्द्र मिश्रा, संयोजक सरनाम सिंह शाक्य, दिबियापुर चेयरमेन राघव मिश्रा ने एवं औरैया विधानसभा क्षेत्र की बैठक का इटावा लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी नीरज चतुर्वेदी, लोकसभा संयोजक रजनीश पांडेय, ओरैया विधानसभा प्रभारी शिववीर सिंह भदौरिया, संयोजक श्री राम मिश्रा ने भारतमाता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। बैठक में मंचासीन भाजपा के पदाधिकारियों ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में जीत का अन्तर बढ़ाना है। विधानसभा के सभी बूथों पर अधिक फोकस करना है। वहीं आगामी दिनों में मंडल, सेक्टर, बूथ, नगर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा करते अभियान की रूपरेखा के बारे में बताया गया।

{सेक्टर स्तर पर होंगी बैठकें}

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार घर-घर होगा। 10 अप्रैल को इटावा लोकसभा के चुनाव कार्यालय इटावा में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल की उपस्थिति में खोला जाएगा। इसके बाद मंडल स्तर पर आगामी 11, 12 अप्रैल को अपेक्षित श्रेणी के साथ बैठकें होंगी। इसके बाद सेक्टर स्तर पर बैठकें आयोजित करने का आह्वान किया गया।

{घर-घर पहुंचाएंगे योजनाएं}

केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला महामंत्री कौशल राजपूत, जिला महामंत्री शिव सिंह भारतीय, जिला महामंत्री कुलदीप दुबे, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सिंह चौहान, अजीतमल चेयरमैन प्रतिनिधि अखिलेश चक, पूर्व चेयरमैन रानी पोरवाल, जिला उपाध्याक्ष यशवीर सिकरवार, जिला मंत्री राहुल गुप्ता, चंद्र कांति मिश्रा, प्रेम गुप्ता, सौरभ राजपूत सहित सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी मौजूद रहे।

{भाजपा में किया स्वागत}

दिबियापुर विधानसभा से बसपा से चुनाव लड़ चुके लाल दुबे, सपा छोड़कर भाजपा में आए जिला पंचायत सदस्य रवि त्यागी का भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ने पार्टी की पट्टिका डालकर एवं मालार्पण कर स्वागत कर पार्टी में काम करने के ज़रूरी टिप्स दिए।

रिपोर्टर सत्यार्थ न्यूज – अमरेन्द्र कुमार बिधूना औरैया

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!