जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं तहसील स्थित सेऊर गांव में राजस्थान के महामहिम राज्यपाल अपने भतीजे के घर पहुंचकर औपचारिक मुलाकात किया। महामहिम राज्यपाल भतीजे के शुभेच्छुओं एवं मित्रों एवं पत्रकारों से मिलकर हाल-चाल जाना। महामहिम के भतीजे द्वारा नवनिर्मित बीडीएम मैरिज हॉल का भी निरीक्षण कर उसकी खूबियों के विषय में जानकारी लिया। महामहिम राज्यपाल एक घंटे 10 मिनट तक रामाज्ञा इंटर कॉलेज के प्रांगण में स्थित भतीजे के निवास में शिष्टाचार मुलाकात करते रहे।
राजस्थान के महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्रा मंगलवार को बाबतपुर हवाई अड्डे से चलकर 3:00 बजे सीधे अपने भतीजे पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ब्रह्मदेव मिश्र के द्वारा बनाए गए बीडीएम मैरिज हाल के प्रांगण में पहुंचे जहां पर महामहिम ने मैरिज हाल की खूबियों की जानकारी भतीजे से लिया इस दौरान 5 मिनट तक एक कमरे में बैठकर लोगों से मुलाकात किया।
उसके बाद एसडीएम मड़ियाहूं कुणाल गौरव ने बूके देकर स्वागत करते हुए परिचय दिया। कमरे में ही मड़ियाहू भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह एवं मंडल महामंत्री मनोज कुमार चौरसिया से शिष्टाचार मुलाकात किया। उसके बाद महामहिम राज्यपाल श्री मिश्र गांव स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंचे जहां दर्शन पूजन करने के बाद रामाज्ञा इंटर कॉलेज के प्रांगण में स्थित भतीजे के निवास स्थान पर गए जहां पर पहले से ही तैयार फोर्स के नौजवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया
महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्रा ने साहित्य मनीषी अंतर्राष्ट्रीय ख्यात प्राप्त विद्वान डॉक्टर यमुना शंकर पांडेय उर्फ प्रकाश के द्वारा तीन पुस्तकों का विमोचन किया। Q
उसके बाद श्री मिश्र भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भतीजे ब्रह्मदेव मिश्र के साथ पारिवारिजनों से मुलाकात किया। 3:30 श्री मिश्र मीडिया से मुखातिब होकर नई शिक्षा नीति एवं अयोध्या और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर विस्तार से चर्चा किया।
4:00 बजे वह राजस्थान के लिए जमालापुर रास्ते होते हुए बाबतपुर हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए। शिष्टाचार मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश शासन के मंत्री गिरीश चंद्र यादव, मड़ियाहूं भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, मनोज चौरसिया, प्राचार्य सुरेश पाठक, वैश फारुकी, समेत अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं उमाशंकर सिंह, एसडीएम मड़ियाहूं कुणाल गौरव, थानाध्यक्ष रामपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह, सुरेरी थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह, मड़ियाहू कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स एलआईयू एवं इंटेलिजेंट ब्यूरो के अधिकारी मौजूद रहे।