रिपोर्टर रवि भिवानी
संपर्क सूत्र 8529944464
मिताथल भिवानी के दो लड़कों ने जीते पदक!
रॉक नेशनल टैलेंट हंट टूर्नामेंट में मिताथल बॉक्सिंग स्टेडियम के दो खिलाड़ियों ने बॉक्सिंग में जीते पदक ! रविन सिल्वर 25000 रुपए व राहुल ने ब्रॉन्ज मेडल जी ₹20000 जीतकर मिताथल और अपने माता-पिता का किया नाम रोशन! मिताथल कोच बेनीवाल को ग्राम वासियों ने खिलाड़ियों सहित दी बहुत सारी शुभकामनाएं!