Advertisement

बागपत-आचार संहिता के उल्लंघन पर रालोद विधायक सहित 102 पर मुकदमा

आचार संहिता के उल्लंघन पर रालोद विधायक सहित 102 पर मुकदमा

 

खेकडा(बागपत): बिना अनुमति सभा करने पर रालोद के खतौली विधायक मदन भैया समेत 102 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। स्टेटिक टीम प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
रविवार को मदन भैया अहमदनगर गांव के पंचायत घर में रालोद व भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक कर रहे थे। सूचना पाकर एसडीएम ज्योति शर्मा ने तत्काल एफएसटी मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार को निर्देश दिया। रविंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो सूचना सही पाई गई। टीम के पहुंचते ही लोग वहां से जाने लगे। उन्होंने टीम से मौके की फोटोग्राफी कराई। टीम प्रभारी ने मदन भैया व प्रधान पति रविंद्र के अलावा 100 अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह चौहान का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम का कहना है आचार संहिता लागू है। बिना अनुमति सरकारी स्थलों पर बैठक नहीं की जा सकती है।
*ग्राम पंचायत अधिकारी पर भी कार्रवाई के निर्देश:*अहमदनगर में बैठक के बाद सीडीओ ने खेकडा बीडीओ को मामले की जांच करने के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी पर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

बागपत सत्यार्थ न्यूज संवाददाता अभिषेक शर्मा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!