रिपोर्टर रवि भिवानी
संपर्क सूत्र 85299 44464
सूर्य प्रताप जी पूर्व छात्र नेता चीफ गेस्ट के रूप में पहुंचे कुश्ती के मैदान में!
सूर्य प्रताप जी पूर्व छात्र नेता गांव सांगा में चीफ गेस्ट के रूप में बुलाए गए गांव सांगा के सभी गणमान्य व्यक्ति भाई सूर्य प्रताप के स्वागत के लिए बड़ी देर से गांव बामला में खड़े हुए थे
सूर्य प्रताप जी के बामला पहुंचते ही सांगा गांव के व्यक्तियों ने सूर्य प्रताप जी का भवय स्वागत किया और गाड़ियों के काफिले के साथ भाई सूर्य प्रताप जी कुश्ती के मैदान तक लेकर गए!
कुश्ती के मैदान में पहुंचते ही सूर्य प्रताप जी को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी सभी ने सूर्य प्रताप जी की धार्मिक तीर्थ यात्राओं और धार्मिक विचारों के बारे में शुभकामनाएं दी!
भिवानी जिले के सूर्य प्रताप जी पूर्व छात्र नेता आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं गांव सांगा की जनता की रिक्वेस्ट पर सूर्य प्रताप जी ने 5 मिनट का एक भाषण भी दिया जिसमें तालियों की गड़गड़ाहट रुकने का नाम नहीं ले रही थी
भिवानी बामला और सांगा मैं हो रही कुश्ती कार्यकर्ता ने सूर्य प्रताप जी को ऐसे ही धार्मिक कार्य करने पर बहुत सारी शुभकामनाएं दी!