जांजगीर-चाम्पा (संवाददाता) – सिद्धार्थ तिवारी
नवरात्र पर घिवरा में मेला महोत्सव कल से
ग्राम पंचायत घिवरा में चैत्र वासंती नवरात्र पर्व पर प्रतिवर्ष मेला महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी 9 अप्रैल से मेला महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस दौरान जय मां डोकरी देवी मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित होंगे, घृत ज्योति 1151रूपये और तेल ज्योति 751 रुपए निर्धारित किया गया है । साथ ही संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया है । श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ शोभायात्रा से प्रारंभ होगा। हर वर्ष कथा में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी रहती है ।
कथावाचक राष्ट्रीय प्रवक्ता भागवताचार्य पं श्री सोमनाथ शर्मा जी (नर्मदापुरम्) वाले होंगे। कथा का समय दोपहर 3:00 से 7:00 तक है। जिसका सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल पर होगा। मेला महोत्सव में टूरिंग टॉकीज, होटल, मीना बाजार, झूले आदि की तैयारी आयोजन समिति द्वारा की जा रही है। आयोजन को लेकर जय मां डोकरी दाई सेवा समिति एवं समस्त ग्रामवासी जुटे हुए हैं ।