बिजली की समस्या से निपटने के लिए महिलाओं ने दिखाया उत्साह
सोनभद्र /संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के नंदना और चोरा गाँवों में बिजली की बड़ी समस्या का समाधान करने के लिए महिलाओं ने की सोलर इंजिनिअरिंग की ट्रेनिंग। अपर्याप्त और बारिश के मौसम में बिजली की समस्या से परेशान लोगों को मिला बिजली का स्थाई समाधान।
नंदना गाँव से उर्मिला और चोरा गाँव से राधिका ने बिंदी इंटरनेशनल के हरमाड़ा राजस्थान कैंपस पहुंचकर पांच महीने की आवासीय सोलर इंजिनिअरिंग की ट्रेनिंग ली। इस ट्रेनिंग में सोलर टेक्निकल नॉलेज, सोलर पेनल, बैटरी, सोलर लेम्प रिपेयर मेंटेनेंस, डिजिटल ट्रेनिंग, बजट बनाना, लीडरशिप डेवलपमेंट जैसी कई कौशल सीखे।
पिछले महीने ट्रेनिंग पूरी करके राधिका और उर्मिला ने सोलर इंजिनियर के रूप में अपने गाँवों में लोटी और आज दोनों ने मिलके 100 घरों में सोलर होम लाइट सिस्टम इंस्टाल किया।बिंदी इंटरनेशनल ने ग्राउंड पार्टनर जन कल्याण एवं ग्रामीण उत्थान संस्थान के साथ मिलकर कार्यक्रम को धरातल पर लागू किया इससे गाँव में बिजली समस्या का स्थायी समाधान हुआ।
अब राधिका और उर्मिला अपने गाँवों में सोलर सिस्टम की रिपेयर और मेंटेनेंस का काम करेंगी। उर्मिला ने अपनी खुशियों को शब्दों में बयां करते हुए कहा, “मैंने अपने गाँव नंदना में 50 घरों में सोलर से उजाला किया है, इससे मुझे बहुत खुशी है।”
उर्मिला एक नर्स बनना चाहती थी दो साल नर्स की नौकरी कर अपने परिवार के विरोध के चलते नर्स की नौकरी छोड़नी पड़ी,
उर्मिला का लक्ष्य है कि वह आगे और महिलाओं को सोलर ट्रेनिंग देकर एक सोलर टीचर के रूप में काम करें। इस प्रयास से न केवल बिजली की समस्या का समाधान होगा, बल्कि महिलाओं को भी नई राह मिलेगी।