रिपोर्टर का नाम – देवेन्द्र पंडियार
दिनांक-08/04/2024
जनपद- मंदसौर
लोकसभा निर्वाचन 2024 को कुशल व शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए मतदानदलों के पीठासीन अधिकारी तथा मतदानदल अधिकारी का प्रशिक्षण जिले के शासकीय महाविद्यालय एवं कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।
लोकसभा निर्वाचन 2024 को कुशल व शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए मतदानदलों के पीठासीन अधिकारी तथा मतदानदल अधिकारी का प्रशिक्षण जिले के शासकीय महाविद्यालय एवं कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया । यह प्रशिक्षण दो पालियो में आयोजित किया जा रहा हैं। प्रथम पाली में प्रशिक्षणार्थियों को मतदान की प्रक्रिया, मतदान दल के कर्तव्य व दायित्वों एवं कार्यो के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया । द्वितीय पाली में मतदान दल कर्मियों को ईव्हीएम व वीवीपैट का हेण्ड-आन सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में अलग-अलग विकासखण्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी मोजूद थें। प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनर डॉ जै.के. जैन एवं अन्य मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।