Baghpat News: फ्लैट दिलाने के नाम पर टटीरी की पूर्व चेयरमैन से 22 लाख ठगे
बागपत, अग्रवाल मंडी टटीरी की पूर्व चेयरमैन से फ्लैट दिलाने के नाम पर 22 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।
अग्रवाल मंडी टटीरी नगर पंचायत की पूर्व चेयरमैन एडवोकेट सीमा देवी ने तहरीर में बताया कि 2015 में एक परिचित विपिन कुमार निवासी इंद्रापुरी दिल्ली के साथ दीपक शर्मा और जन्नत उनके यहां आये। दीपक शर्मा ने खुद को गुरुग्राम की एक रियल एस्टेट कंपनी का डायरेक्टर बताया और नए प्रोजेक्ट में फ्लैट का निर्माण कराने की जानकारी दी। उन्हें 22 लाख रुपये में 36 महीने बाद एक फ्लैट राजस्थान के नीमराना में देने के लिए एग्रीमेंट भी किया गया। उन्होंने 22 लाख रुपये दीपक शर्मा को दे दिये, लेकिन उन्हें फ्लैट नहीं मिला। आरोप लगाया कि अब उसके रुपये लौटाने से इंकार कर दिया। इस मामले में थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा का कहना है कि धोखाधड़ी के मामले में विपिन, दीपक शर्मा, जन्नत और धीरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
बागपत सत्यार्थ न्यूज संवाददाता