विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
जिले शान शीतला शक्ति धाम से कलश यात्रा निकाली गई
गंजबासौदा नगर के जिले की शान शीतला शक्ति धाम से वार्ड क्रमांक 1 व 2 में दुर्गा महारानी की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह की कलश यात्रा निकाली गयी शीतला मंदिर से जय स्तंभ चौक अंबेडकर चौक नेहरू चौक रेलवे स्टेशन होते हुए वार्ड क्रमांक एक ब दो में फ्रीगंज में समापन हुईजिसमें कलश यात्रा काजगह जगह भक्तों द्वारा भव्य स्वागत किया गया कर यात्रा में महिला पुरुष बूढ़े बच्चे सभी हजारों की संख्या में उपस्थित रहे माता रानी की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भंडारे का आयोजन भी रखा गया