शहडोल : झोले में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ कोरेक्स सिरप लेकर जा रहा व्यक्ति मुखबिर की सूचना पे करा गिरफ्तार।।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
• शहडोल जिले के थाना पपौध पुलिस के द्वारा की गई एन०डी०पी०एस० एक्ट की कार्यवाही।।
शहडोल,उत्तर प्रदेश से राजेश कुमार यादव कि रिपोर्ट
शहडोल , थाना पपौध क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 6/4/24 की रात्रि मुखबीर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की नरेंद्र उर्फ पिंटू नाम का व्यक्ति एक झोले में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ कोरेक्स सिरप लेकर विजय सोता से अपने घर की तरफ जा रहा है सूचना पर पपौध पुलिस के द्वारा विजय सोता मेन रोड पडरी तिराहा पहुंचकर देखा तो सूचना के अनुसार एक व्यक्ति मिले नीले रंग का लोवर और गुलाबी रंग के शर्ट पहने हुए हाथ में झोला लिए विजय सोता की तरफ से आ रहा था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ कर नाम पता पूछने पर अपना उसने नाम नरेंद्र उर्फ पिंटू जायसवाल पिता सोभलाल जायसवाल उम्र 35 वर्ष निवासी पपौध का होना बताया तलाशी में आरोपी पिंटू जायसवाल के कब्जे से प्राप्त झोले से मादक कफ सिरप की 34 बंद शिशिया कीमती 11 हजार 900 सौ रुपए बरामद हुई पुलिस टीम के द्वारा उक्त सिरप को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध एनडीपी एक्ट ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी पपौध मिट्ठू लाल वर्मा सहायक उप निरीक्षक विपिन बागरी राजेन्द्र तिवारी प्रधान आरक्षक नरेंद्र उपाध्याय आरक्षक नबी खान हनुमान एवं महिला आरक्षक सरोज बैगा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।