5 साल की मासूम पहला रोजा रखकर देश मे अमन चैन की मांगी
शहडोल से ब्यूरो चीफ राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट
खुदा से प्रेम और इबादत के लिए कोई उम्र नहीं होती, रमजान माह में रोजेदार रोजा रखकर खुदा की इबादत कर रहे हैं। इसमें बच्चे भी पीछे नहीं हैं। ऐसी ही शहड़ोल जिले की धनपुरी ली रहने वाली 5 साल की नंन्ही सनाया फातमा रोज़ा रखकर नमाज अदा कर खुदा का सजदा देश मे अमन चैन की दुआ कर रही है।
वीओ-1-1- शहडोल जिले के धनपुरी की रहने वाली सनाया फातमा 5 साल की उम्र में अपने जीवन का पहला रोजा रखा है।
इस बार अपना पहला रोजा रखा है, जो काबिले तारीफ है। पूछे जाने पर ये बच्ची ने बताया कि रोजा रखकर उन्होंने खुदा से दुआ मांगी है कि देश-दुनिया में अमन शांति कायम रहे और सभी लोग मिल जुलकर रहें, माहे रमजान में नन्हे बच्चियों के रोजा रखना और इबादत करने को लेकर परिजनों सहित आसपास के लोगों ने भी काफी खुशी जाहिर की है।
वीओ-1-2- चिल्खिलाती गर्मी में बड़े उम्र के लोग बड़ी मुश्किल से रोजा रख पाते है ऐसे में इस बच्ची के बुलंद होसलें काबिले तारीफ़ है। ये बच्ची पहला रोज़ा रखकर नमाज अदा कर ये मासूम बच्ची अल्हाताला से देश में अमन एवं चैन की दुआ मांगते है। रोजा रखने के साथ साथ मासूम बच्चे अपनी पढ़ाई भी बखूबी करते है।