रिपोर्टर रवि भिवानी
8529944464
भिवानी
मास्टर सतबीर रतेरा ने ली आगामी चुनाव की एक बैठक!
हल्का बवानी खेड़ा भिवानी में आज कांग्रेस पार्टी के हिसार लोकसभा प्रभारी श्री कांतिलाल बावरिया जी, श्री तेलूराम जांगड़ा जी, विधानसभा प्रभारी श्री प्रवेश त्यागी जी,
महिला इकाई की ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्रीमती संतोष जून जी की विशेष उपस्थित में BLO स्तर की कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन कर आगामी चुनाव में #हल्का_बवानीखेड़ा के प्रत्येक पोलिंग बूथ को जीतने तथा इस अहंकारी और दमनकारी सरकार को जड़ से उखाड़ फैंकने का संकल्प लिया।
इस मौके पर उमड़ें मेरे सैंकड़ों साथियों का दिल की गइराईयों से आभार। आपका ये विश्वास और आशीर्वाद ही मेरी जीत की कुंजी है!