शहडोल जिले के धनपुरी नगर पालिका में पदस्थ सीएमओ को इंदौर पुलिस ने लिया हिरासत में
शहडोल से राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट
शहडोल । शहडोल जिले के धनपुरी नगरपालिका में पदस्थ सीएमओ को इन्दौर पुलिस ने लिया हिरासत में , क्रिकेट खेल रहे धनपुरी नगरपालिका सीएमओ प्रभात बरकड़े को हिरासत में लेकर इन्दौर ले गई इन्दौर पुलिस , मेडिकल नीट की तैयारी कर रही युवती ने लगाया था दुराचार का आरोप, युवती की शिकायत पर MIG इन्दौर अरबन पुलिस ने किया था मामला दर्ज, 23 मार्च को किया था 376, पास्को एक्ट की अन्य धाराओ के तहत किया था मामला दर्ज, इसी मामले में आज इन्दौर से शहड़ोल के बुढार आई इन्दौर पुलिस ने सीएमओ प्रभात बरकड़े को हिरासत में लेकर ले गई इंदौर, उनके ग्रह ग्राम की युवती ने लगाया दुरचार का आरोप, शहडोल जिले के धनपुरी नगरपालिका में बतौर सीएमओ पदस्थ है प्रभात बरकड़े….