आशीष कुमार झा
राँची (झारखण्ड )
श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति का प्रतिनिधिमंडल मिला श्री रमेश सिंह से
श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति के मुख्य संरक्षक श्री रमेश सिंह से मिला प्रतिनिधिमंडल
रांची :- श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति, भुताहा तालाब का एक प्रतिनिधिमंडल समाजसेवी श्री रमेश सिंह से मिलकर उन्हें मेमेंटो, अंगवस्त्र और तलवार दें कर सम्मानित किया, साथ ही महासमिति द्वारा आयोजित चैती दुर्गा पूजा महोत्सव में आंमत्रित किया।इस अवसर पर कार्य समिति के लोग उपस्थित थे।
इस मौके पर श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति के महामंत्री गोपल पारीक,कोषाध्यक्ष संजय सिंह (लल्लू सिंह),प्रवक्ता नमन भारतीय, आकाश रजक,रोहन सिंह, अर्जुन सिंह, सौरभ रजक,कुंदन कुमार, सोनू दुबे, निर्मल शर्मा, महावीर आदी पदाधिकारी शामिल थे।