सत्यार्थ न्यूज़
(बरेली)
“दिल्ली से बरेली” अपनी दीदी के ,घर के लिए निकला जवान, रास्ते से हुआ़ लापता
सभी ध्यान दें ये लड़का भूपेंद्र सिंह, फौज में ग्रिफ पर कार्यरत था। लेह से छुट्टी आ रहा था और इनके घर वालों के मुताबिक दिल्ली तक आ गया था ,कल दिल्ली से बरेली के लिए चला था बरेली में इनकी सिस्टर रहती है उन्ही के यहां इनको आना था परन्तु रास्ते से ही लापता हो गया है बरेली इनके घर वाले इनकी खोज में लगे हैं और बहुत परेशान हैं परिजनों बहुत दुःखी हैं,
गिरीश चन्द्र पाण्डेय अध्यक्ष पर्वतीय समाज ( रजिस्टर्ड )बरेली
मो. 7417040352
कृपया किसी को भी इनकी कोई भी जानकारी मिले तो ऊपर दिए गए नम्बर पर कॉल करें, आपके एक छोटे से प्रयास से किसी परिवार को उनका बेटा मिल जायेगा। इस न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ताकि लापता भूपेंद्र सिंह का पता जल्द से जल्द चल सके
(धन्यवाद)