रिपोर्टर योगेन्द्र मोह रसिया छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश
श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सुनने आमठी ग्राम पहुंचे, भाजपा विधानसभा प्रभारी लखन कुमार वर्मा।
बिनु सतसंग बिबेक न होई। राम कृपा बिनु सुलभ न सोई॥
सतसंगत मुद मंगल मूला। सोई फल सिधि सब साधन फूला॥
सत्संग के बिना विवेक नहीं होता और श्री रामजी की कृपा के बिना वह सत्संग सहज में मिलता नहीं। सत्संगति आनंद और कल्याण की जड़ है। सत्संग की सिद्धि (प्राप्ति) ही फल है और सब साधन तो फूल है।
चौरई/खामार पानी आज दिनांक 6 अप्रैल दिन शनिवार को भाजपा विधानसभा प्रभारी लखन कुमार वर्मा द्वारा खामार पानी के ग्राम आमठी में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित होकर राजुला शास्त्री जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत महापुराण यज्ञ सुनने का लाभ प्राप्त हुआ। तत्पश्चात भागवत भगवान को नतमस्तक प्रणाम एवं वंदन कर, आरती , एवं महाप्रसाद ग्रहण किया।।
इस दौरान आयोजक श्रीमद् भागवत केशव राव मोरे ,श्री बलवीर डेहरिया, श्री रामशरण पटेल ,( रामराज वर्मा विधानसभा संयोजक),लक्ष्मण साहू श्री विलास राम साहू गंगाधर विजेवर ,राधेश्याम , योगेश बोबडे, श्री किशोर बोब टे, श्री अरुण देशमुख, विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी हरिनारायण वर्मा, सहित देव तुल्य कार्यकर्ता, धर्मबंधु उपस्थित रहे।।