नगरपालिका लिपिक व सभासद पति के बीच हाथापाई
बड़ौत। नगरपालिका परिसर में शनिवार को टैक्स जमा करने को लेकर नगरपालिका के लिपिक व सभासद पति के बीच गाली-गलौज के बाद हाथापाई हो गई। वहां मौजूद वार्ड नंबर दो की सभासद के पिता ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो झगड़ा कर रहे लोगों ने कुर्सी उनके सिर पर मार दी, जिससे वह लहुलुहान हो गए। इसे लेकर वहां हंगामा खड़ा हो गया। फिलहाल घायल सभासद पिता ने कार्रवाई की मांग की।
बताया जा रहा है कि नगरपालिका लिपिक को 10 दिन पहले कुछ लोगों ने टैक्स जमा करने के लिए धनराशि दी थी। आरोप है कि लिपिक ने टैक्स जमा करने की बजाए उक्त धनराशि को खर्च कर दिया। कई दिनों से लोग लिपिक के पीछे घूम रहे थे और टैक्स जमा करने की रसीद मांग रहे थे, लेकिन न तो धनराशि वापस दी गई और न ही टैक्स जमा किया गया। शनिवार को ये लोग सभासद पति को लेकर कर्मचारी के पास पहुंचे, तो दोनों पक्षों में गाली-गलौज के साथ हाथापाई होने लगी।
वहां मौजूद वार्ड नंबर दो की सभासद अंजना के पिता श्याम बाबू ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो किसी ने उनके सिर पर कुर्सी मार दी, जिससे वह लहुलुहान हो गए। इसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया। हालांकि बाद में अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह मामला शांत कराया और घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उधर लिपिक संजय शर्मा ने कहा कि आरोप निराधार है। आरोप लगाया कि सभासद पति ने गाली-गलौच व हाथापाई की।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध मेें बागपत में हूं। किसी कर्मचारी ने फोन कर विवाद की जानकारी दी है। जानकारी मिली है कि झगड़े में सभासद पिता घायल हुए हैं। पूरी जानकारी जुटाने के बाद जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। -मनोज कुमार रस्तोगी, ईओ नगरपालिका।
बागपत सत्यार्थ न्यूज संवाददाता अभिषेक शर्मा।