गर्मी में बढ़ रहे त्वचा के मरीज, विशेषज्ञ नहीं होने से बढ़ी परेशानी
बागपत। तापमान बढ़ने से त्वचा रोग के मरीज बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल में रोजाना 100 से 150 त्वचा के मरीज पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में त्वचा रोग विशेषज्ञ नहीं होने से अस्पताल में आने वाले मरीजों को फिजिशियन ही दवा दे रहे हैं।
करीब दो साल पहले जिला अस्पताल में तैनात त्वचा रोग विशेषज्ञ का तबादला हो गया था। अस्पताल प्रबंधन की ओर से कई बार शासन को त्वचा रोग विशेषज्ञ की तैनाती का अनुरोध किया गया लेकिन चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हुई है। अस्पताल में त्वचा के मरीजों को इलाज के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिजीशियन या अन्य चिकित्सक ही त्वचा के मरीजों की जांच कर दवाई दे रहे है।
शरीर में लाल-लाल दाने हो गए हैं। सारा दिन खुजली रहती है। कई बार अस्पताल में दवाई लेने आ चुका हूं, मगर आराम नहीं मिल रहा है। – यामीन, बिलौचपुरा
– कुछ दिन से हाथों और पैरों में खुजली की समस्या है। शनिवार को अस्प्ताल में दवा लेने के लिए आया था, मगर चिकित्सक नहीं होने से दूसरे डॉक्टर से दवा ली है। – जयवीर शेरपुर लुहारा
-जिला अस्पताल में खुजली का चिकित्सक नहीं है। चिकित्सक की कमी के कारण दूसरे डॉक्टर से दवा लेने के लिए विवश होना पड़ रहा है। -माया चौहान, पुराना कस्बा बागपत
अस्पताल में त्वचा रोग विशेषज्ञ नहीं है। अन्य चिकित्सक ही त्वचा के मरीजों की जांच कर दवाई देते हैं। शासन से चिकित्सक की नियुक्ति की मांग की गई है। – डॉ. एसके चौधरी, सीएमएस
बागपत सत्यार्थ न्यूज संवाददाता अभिषेक शर्मा
















Leave a Reply