Advertisement

बागपत-बड़ौत-कोताना रोड पर बसों का संचालन ठप, 20 से अधिक गांव के लोग परेशान

बड़ौत-कोताना रोड पर बसों का संचालन ठप, 20 से अधिक गांव के लोग परेशान

 

बड़ौत। बड़ौत-कोताना मार्ग पर एक बार फिर परिवहन सेवाएं ठप हो गई। इसका खामियाजा 20 से अधिक गांवों के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। यात्रियों को मजबूरन अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए दो से तीन गुना किराया देकर डग्गामार वाहनों में सफर करना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द से जल्द मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन कराने की मांग की।
बड़ौत-कोताना मार्ग पर पड़ने वाले गांवों में जौनमाना, ढिकाना, लुहारी, बोहला, कोताना, जागोस आदि सहित 20 से अधिक गांवों के सैकड़ों यात्री रोजाना नगर में आवागमन करते हैं। इस मार्ग पर बड़ौत डिपो की दो बसों का संचालन होता था। यात्रियों का आरोप है कि अब फिर से इस मार्ग पर बसाें का संचालन बंद हो गया है। इसके चलते रूट पर डग्गामार चालक यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे दोगुना किराया वसूल रहे हैं।
आजाद, पुष्पेंद्र, सुखवीर, आनंद, देवेंद्र आदि ग्रामीणों ने बताया कि बस के लिए कई बार रोडवेज अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। इसे लेकर लोगों में रोष है। डग्गामार वाहन चालक अपनी मनमानी करते हैं, जिस कारण यात्री समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते। उन्होंने रूट पर रोडवेज बसों के संचालन की मांग की।
स्टेशन प्रभारी प्रमोद कुमार का कहना है कि बस चालकों को बड़ौत-कोताना मार्ग पर बसों के संचालन के लिए निर्देशित कर रखा है, यदि वे लापरवाही कर रहे है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

बागपत सत्यार्थ न्यूज संवाददाता अभिषेक शर्मा।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!