आगरा-जनता ने बाइक चोर को पड़कर पुलिस को सोंपा
रिपोर्टर कासिम मलिक
फतेहाबाद /आगरा। बाइक चोरी करते एक बाइक चोर को बाइक चोरी कर ले जाते पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया बताया जाता है कि बाइक स्वामी बृजमोहन पुत्र भागीरथ निवासी खेड़ा जवाहर विद्युत विभाग में संविदा कर्मी के पद पर कार्य करता है ।
दोपहर 3:30 बजे जमुना गली बिल बना रहा था उसने अपनी बाइक नंबर बीपी 80 ई सी 4099 को लाखन टेलर की दुकान के सामने खड़ी कर बिल बनाने लगा इसी दौरान एक व्यक्ति मेरी बाइक चोरी कर ले जाने लगा मेरे द्वारा रोकने पर भागने लगा मेरे द्वारा शोर मचाने पर आस पा स के लोगों ने बाइक सहित बाइक चोर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया ।
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम अनिल पुत्र मलखान सिंह निवासी सलेमपुर धनकर बताया है बाइक स्वामी द्वारा थाना फतेहाबाद में लिखित में तहरीर तहरीर दी है

















Leave a Reply