रिपोर्ट ललित नामदेव
दि 06/04/2024
जिला ललितपुर ,बानपुर
भारतीय जनता पार्टी मंडल बानपुर ने मनाया पार्टी का 45 वां स्थापना दिवस
ललितपुर/बानपुर।मंडल बानपुर में भारतीय जनता पार्टी का 45 वां स्थापना दिवस मनाया गया सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय,श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष अरुण प्रकाश द्विवेदी एवं जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर आशीष रावत ने कहा कि 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई. देश भर में कांग्रेस के माहौल के बीच जनसंघ से निकली भारतीय जनता पार्टी का सफर आसान नहीं था. ” इस दीपक में तेल नहीं, सरकार बनाना कोई खेल नहीं ” जनसंघ के चुनाव चिन्ह के बारे में ये नारा लगा. जो कि उसके नए रूप भाजपा का 1984 तक पीछा करता रहा ।
जब पार्टी को महज दो सीटें मिली थी दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों से आगे बढ़ी पार्टी ने आज वो फतह हासिल कर ली है जो कि अपने आप में एक अलग इतिहास बनाती है।
इस अवसर पर देवेंद्र कुमार गुप्ता रविन्द्र नामदेव,बब्बू राजा,दीपक गौर,राजबहादुर परमार,दिग्विजय झा,भैय्यन झा,रामगोपाल विश्वकर्मा,रामप्रताप परमार,मोनू बिरथरे एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट

















Leave a Reply