रिपोर्ट ललित नामदेव
दि 06/04/2024
जिला ललितपुर
जगह बानपुर आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलवाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
ललितपुर/बानपुर । पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना बानपुर के नेतृत्व में रोकथाम जुर्म जरायम व तलाश वांछित/वारंटी हेतु।
उप निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार मय हमराह पुलिस बल के साथ कस्बा में गश्त पर थे मुखबिर की सूचना पर वह मैन बाजार मस्जिद के सामने वाली गली मे एक व्यक्ति मौजूद है जो सट्टा पर्ची व मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा (आईपीएल) क्रिकेट मैच खिला है ।
इस सूचना पर अभियुक्त सरवन उर्फ मोनू पुत्र इमाम खां उम्र करीब 32 वर्ष निवासी कस्बा बानपुर को मैन बाजार मस्जिद के सामने वाली गली कस्बा बानपुर को हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी मे हाथ में पकड़े एक मोबाइल फोन ओप्पो कम्पनी टच स्क्रीन बरामद हुआ,जिसको चेक किया गया तो गुरु98 कॉम की यूजर आईडी और सीएल 28127 पर ऑनलाइन सट्टा दिख रहा था ।
फोन में एयरटेल की सिम पड़ी व जेब से 4100/रुपए नगद व
चार आदद् सट्टा पर्ची बरामद हुई । अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.स.79/2024 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी।
गिरफ्तार करने वाली टीम में विनोद कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना बानपुर ।
उप निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार , हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार , कांस्टेबल रविन्द्र कुमार , प्रशान्त कुमार ,मनीष कुमार शामिल रहे ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट
















Leave a Reply