
मेहंदीपुर/कोलवा-एक लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ मुल्जिम गिरफ्तार तथा अवैध शराब बेचतें हुये एक मुल्जिम को किया गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल
आगामी लोकसभा चुनावों के मध्येनजर दौसा जिला पुलिस लगातार अवैध मादक व नशीले पदार्थो के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है इसी के तहत पुलिस ने शनिवार को मेहंदीपुर बालाजी व कोलवा में भी कार्यवाही को अंजाम दिया और साथ ही मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमे मेहंदीपुर बालाजी से एक आरोपी के पास से करीबन एक लाख रुपये कीमत की स्मैक और दूसरे के पास से अवैध देशी शराब बरामद की गई है गौरतलब है कि दौसा जिले में स्मैक की लत लगने से कई घरों के चिराग बुझ चुके हैं जिसके चलते पिछले कई दिनों से दौसा पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले बदमाशों पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है इसी क्रम में मेहंदीपुर बालाजी के थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि कस्बे की श्रीराम धर्मशाला के पास एक व्यक्ति द्वारा स्मैक बेचने की सूचना मिली थी उक्त सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची इस दौरान श्रीराम धर्मशाला के पास उदयपुरा रोड पर पुलिस को देखकर एक शख्स भागने लगा तब पुलिस ने आरोपी राजेंद्रपुरी उर्फ लालापुरी पुत्र मंगलपुरी निवासी राठियान की ढाणी उदयपुरा थाना मेहंदीपुर बालाजी को पकड़कर उसकी तलाशी ली तो आरोपी के पास से 04.49 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीबन एक लाख रुपए आंकी गई है इसी क्रम में थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मुलिन के खिलाफ कार्यवाही करते एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही इस मामले की जाँच मानपुर थाना प्रभारी सुरेश कुमार को सौंपी गई है वही दूसरी तरफ कोलवा थाना इलाके में कोलवा थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है कोलवा थाना प्रभारी जनमेजाराम ने बताया कि आरोपी जगराम पुत्र राधाकिशन गुर्जर निवासी लोहसरी कोलवा को गिरफ्तार कर उसके पास से 48 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की गई है


















Leave a Reply