मुकेश कुमार
जिला सम्भल
स्थान बहजोई ( चंदौसी )
सम्भल –पति पत्नी का मनमुटाऊ इस हद तक बड़ गया की, बात थाने तक जा पहुंची
एक मामला ऐसा आया की शादी के बाद लड़का लड़की के मध्य आपसी मन मुटाव हो गया जहा कई बार समझौता होने के बाद पुनः आपसी मन मुटाव हो गया और बात इतनी बढ़ गई की बात पुलिस अधीक्षक संभल के यहां पहुंच गई पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों पक्षों को समझौते के लिए पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र भेज दिया जहां दोनों पक्षों के मध्य काउंसलरों द्वारा समझौता वार्ता कराई गई लड़के का कहना था की लड़की ना तो घर का कोई काम करती है और ना ही खाना बनाती है तथा मेरे परिवार में मैं मेरे पिताजी और छोटी बहन है मेरी मां नहीं है लड़की पर रुपए कितने भी नहीं आते हैं उदाहरण के लिए उसने ₹2300 अपनी पत्नी को गिनने के लिए जहां पत्नी द्वारा उन्हें गिनकर ₹3000 बताया लड़के का कहना है कि एक बार मैंने ₹600 अपनी पत्नी को दिए और उससे कहा कि ₹600 हैं वह कहने लगी कि अभी और पैसे दो तब ये ₹500 पूरे होंगे इसी बात को लेकर हम दोनों की मध्य तकरार हुई थी लड़की को काफी समझाने का प्रयास किया और बताया गया कि अब घर में वही बड़ी है इस कारण उसे अपनी घर गृहस्ती को संभालने की जरूरत है दोनों पक्षकारों को समझने का प्रयास किया गया दोनो पक्ष सोचने समझने के लिए समय की मांग करने लगे और उन्हें अग्रिम तिथि दी गई।
पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग आज सुबह 10:30 बजे पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत की देखरेख में चलाई जा रही है जो पुलिस लाइन मण्डी समिति बहजोई में संपन्न हुई जहां पति पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास काउंसलरों द्वारा किया गया जहां कुल 27 पत्रावली सुनकर 12 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया जिसमे 4 परिवारों को मिलाया गया एवम 8 पत्रावली आवेदक द्वारा बल न देने अथवा न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण बंद की गई इस अवसर पर महिला सेल प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम आनंद काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय पूनम अरोरा सीमा आर्य कंचन माहेश्वरी बबीता शर्मा एवं कांस्टेबल उषा ,रश्मि ,नूतन ,शहजाद मलिक आदि लोग उपस्थित रहे।